सीवान, जनवरी 30 -- कई पंचायत के वार्ड में अब तक पानी सप्लाई को लेकर पाइप नहीं बिछाया जा सका पीएचइडी के तहत पानी सप्लाई की जिम्मेदारी दे दी गई, नल से जल के सप्लाई के लिए पानी की टंकी तैयार मैरवा, एक संवाददाता । मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पानी सप्लाई पूरी तरह से नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। कई पंचायत के वार्ड में अब तक पानी सप्लाई को लेकर पाइप नहीं बिछाया जा सका है। मुडियारी के पंचायत के बारह वार्ड में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है। मरम्मत के अभाव में पानी सप्लाई प्रभावित हो रहा है। पीएचइडी के तहत पानी सप्लाई की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिसके बाद भी विभाग मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। मुडियारी में नल से जल के सप्लाई के लिए पानी की टंकी तैयार की गई है। पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाकर नल ...