सीवान, अगस्त 14 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर में नो एन्ट्री लगाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुशंसा की है। एसडीओ ने इस संबंध में ईओ से प्रतिवेदन मांगा था। ईओ की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन से अनुमित मिलने पर नगर से होकर जाने वाले मैरवा - सलेमपुर मार्ग पर दिन में नो एन्ट्री लगाया जा सकता है। नगर पंचायत की चेयरमैन किसमती देवी ने बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर नो एन्ट्री लगाने की मांग की थी। इसके बाद इस संबंध में एसडीओ को पत्र भेजा गया था। एसडीओ कार्यालय को छह अगस्त को ईओ ने अपने पत्र देकर अनुशंसा की है। ईओ ने कहा है कि नगर अंर्तगत सलेमपुर- मैरवा मार्ग पर दिन रात भारी मालवाहक वाहन,हाईवा,ट्रक और ट्रैक्टर का परिचालन होता है। मैरवा बाजार तीन प्रखंड गुठनी, नौतन और मैरवा के साथ निकटवर्ती यूपी के कई क्षेत्र का मुख्य बाजार ...