सीवान, मई 13 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के गठन के दो दशक बाद भी स्थायी बस पड़ाव नहीं बन सका है। नगर के मुख्य मार्ग पर मझौली चौक के समीप अस्थायी बस पड़ाव का संचालन हो रहा है। सड़क पर बस पड़ाव होने से पूरे दिन नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण सुबह से हीं मेन रोड़,मझौली रोड़,प्राणगढ़ी रोड़ और स्टेशन रोड़ के रास्ते में जाम की स्थिति बनी रहती है। लगभग रोजना सुबह लगने वाले जाम अब स्थायी रूप लेने लगा है।मैरवा के यूपी के सटे होने से बिहार से यूपी के गोरखपुर और देवरिया जाने वाले अधिकांश वाहन नगर क्षेत्र के बीच से जाने वाले रास्ते से गुजरते हैं। मझौली चौक पर लगने वाले जाम के कारण ऐसे वाहन चालक भी जाम में फंसे रहते हैं। नगर पंचायत के द्वारा अस्थायी बस पड़ाव के लिए लगभग 70 लाख रूपये प्रति वर्ष की आमदनी की जा रही है। बड़े राशि के ...