गोपालगंज, सितम्बर 12 -- भोरे, एक संवाददाता। गत 25 अगस्त को सीवान जिले के मैरवा में मिले भोरे के मजदूर इंदल साह के शव के मामले में थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी भोरे थाने के सिसई भूखल छापर गांव निवासी उक्त मृतक की पत्नी प्रियंका साह ने दर्ज कराई है। इसमें मजदूर की हत्या चार लाख रुपए हड़पने की नीयत से घर से बुलाकर कर किए जाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि उनके पति की हत्या नौकरी दिलाने के झांसे में की गई है। वह सीवान जिले के तरवारा में एक मुर्गी फार्म पर मजदूरी कर रहे थे। 23 अगस्त की सुबह करीब सात बजे इंदल साह घर आए थे। खाना खाने के बाद घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच सीमावर्ती यूपी राज्य के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाने के गोविंदपुर निवासी मुन्ना राम, प्रमोद साह और कोढवलिया निवासी सुरेंद्र ने बता...