सीवान, सितम्बर 15 -- मैरवा। थाना क्षेत्र के सुमेरपुर नहर में आसाव के एक युवक का शव मिला है। मृतक आसाव का 45 वर्षीय रामाश्रय राजभर बताया जा रहा है। वह अपने ससुराल मैरवा के सेवतापुर में आया था। वह दो दिन से घर से लापता बताया जा रहा था। ससुराल जाने के दौरान नहर में डूबने को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।रविवार को सुबह शव नहर में तैर रहा था। शव को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी। इधर स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने शव को निकलवाया.कुछ ही देर में उसकी पहचान हो गयी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि परिजन ने थाना में आवेदन नही दिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की पुलिस ने असांव के एक युवक का शव बरामद किया है। परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं मि...