सीवान, नवम्बर 21 -- मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा में शुक्रवार को भीषण जाम ने पूरे दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर होते-होते विकराल रूप लेता गया और करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्टेशन रोड से लेकर गुठनी मोड़ और आगे मैरवा धाम तक सड़क पर वाहन रेंगते रहे। आठ घंटे तक लगातार जाम रहने से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। शादी विवाह का मौसम होने से बाजार में भीड़ अचानक बढ़ गई, जिस कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पिछले दो दिनों से लगातार जाम झेल रहे स्थानीय लोग शुक्रवार को पूरी तरह बेहाल दिखे। भीषण जाम के कारण आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुईं। कई एम्बुलेंस घंटों तक फंसी रहीं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। कई यात्रियों को स्टेशन तक समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण अपनी ट्रेन...