सीवान, सितम्बर 3 -- मैरवा। मंगलवार को प्रखंड परिसर सहित अन्य पंचायत में जीविका बैंक का उद्घाटन समारोह में जीविका दीदी शामिल हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड का उद्घाटन किया।मैरवा में लगभग 13 हजार से अधिक जीविका दीदी ने कार्यक्रम को देखा। जीविका दीदी ने उद्घाटन कार्यक्रम को लाइव देखा। इसके साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुना। इस दौरान संस्था को तत्काल 105 करोड़ की राशि भी हस्तांतरित की गई। जीविका के बीपीएम विवेक प्रतीक ने कहा कि जीविका निधि के जरिये गरीब महिलाओ को छोटे रोजगार करने के लिए सस्ते ब्याज लोन मिलेगा।बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि इस निधि से महिलाओ को राहत मिलेगी।कार्यक्रम में ओमप्रकाश गुप्ता,सकिन्द्र राम,विष्णु पाठक,लक्ष्मण कुमार समेत कई लोग मौजू...