सीवान, अप्रैल 23 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर में जाम की समस्या विकराल होते जा रही है। मझौली चौक और मैरवा धाम पर कई घंटे का जाम लग रहा है। सोमवारकी देर शाम को मैरवा धाम पर तीन घंटे तक जाम लगा रहाइस दौरानपुलिसकर्मी जाम हटाने को लेकर उदासीन रवैया अपना रहे थे। पुलिसकर्मी जाम के बीच फंसे वीआईपी को निकालने में जुटे रहे। जाम के बीच सायरन बजाते हुए ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए निकल रहे पुलिस के वरीय पदाधिकारी के वाहन निकालने में पुलिस कर्मी मशक्कत करते रहे। प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के निकलने के बाद जाम हटाने के लेकर पुलिस की सक्रियता कम होने से जाम की स्थिति और खराब हो गई। स्थानीय पुलिस के मौजूदगी के बाद भी कई घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। वीआईपी वाहन के ट्रैफिक रूल को तोड़ते हुए जाम से बाहर निकलने के बाद कई घंटे से जाम में फंसने वाले लोग प्रशासन क...