सीवान, अक्टूबर 10 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाही लंगड़पुरा गांव में बारिश के बाद जलजमाव से परेशान ग्रामीण गुरुवार को सड़क पर उतर आए। नाराज ग्रामीणों ने जड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद हीं पुलिस के समझाने के बाद लोग सड़क से हट गए। यह टोला कई दशक तक नन पंचायत रहा है। कुछ माह पूर्व बभनौली पंचायत में शामिल किया गया है। हालांकि, अभी भी कई विकास कार्य नहीं हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जलजमाव से एक दर्जन से अधिक घरों में पानी चला गया है। इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक तक पहुंचाने के साथ प्रखंड कार्यालय में जाकर की गई है। कई दिनों बाद भी जलजमाव को दूर नहीं किया गया। सभी परिवार के लोग अपने पशु को छोड़कर दूसरे के घर और ऊंचे स्थान पर खुले आकाश के नी...