सीवान, जून 18 -- मैरवा। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के उप चुनाव में ई-वोटिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। बुधवार को तेरह पंचायत में लगभग चार सौ मतदाताओं ने ई वोटिंग को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया हैं। प्रत्येक बूथ पर सौ से अधिक मतदाताओं को ई वोटिंग को लेकर निबंधन का लक्ष्य रखा गया है। बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। यहां मोबाइल फोन के ज़रिए ई-वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।बिहार में नगर पालिका उपचुनाव के दौरान की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गर्भवती महिलाएं, 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग, असाध्य रोगों से ग्रसित मरीज और प्रवासी बिहारी जो कामकाज के लिए बिहार से बाहर हैं, वे ई-वोटिंग के जरिए मतदान कर सकते हैं। मतदाताओं को एक ऐप डाउनलोड करके ई-वोटिंग पंजीकरण करना है। एक मोबाइल से अधिकतम दो लोगों का पंजीकरण कि...