सीवान, जुलाई 10 -- मैरवा। एक संवाददाता। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये। मैरवा धाम पर सुबह से ही कार्यकर्ता सड़क पर आ गये। जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में सड़क पर जमे रहे। विधायक ने कहा के चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। आम लोगों के वोट को लेकर लोकसभा में सांसद चुने गये है। अब उसर मतदाता को अपनी नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा है। हालाकिं नगर में दुकानें खुली रहीं। बड़े वाहनों की आवाजाही कम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...