सीवान, जनवरी 30 -- मैरवा। एक संवाददाता। कुंभ के लिए जाने वाले श्रद्वालुओं की संख्या रेलवे स्टेशन पर मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कम रही।मंगलवार की देर रात को प्रयागराज में कुंभ के दौरान भगदड़ में हादसे की खबर के बाद बुधवार को कुंभ में जाने वाले की संख्या में गिरावट की एक वजह मानी जा रही है। बुधवार को सामान्य भीड़ स्टेशन पर रही। हालाकिं, दो दिन पूर्व तक हजारों की संख्या में लोग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में जगह नहीं मिलने से लौट गये थे। सोमवार की शाम को मउ जाने वाले पैंसेजर में भीड़ से लोग ट्रेन में नहीं बैठ सके। प्रयागराज जाने के लिए सबसे ज्यादा भीड लिच्छवी ट्रेन में हो रही है। इसके बाद यात्री विभन्न ट्रेन से भटनी जाकर अन्य ट्रेन से प्रयागराज जाने का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...