सीवान, अक्टूबर 29 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। व्रतियों ने छठ पूजा के चौथ दिन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अपर्ति किया। इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया।उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को तड़के तीन बजे से ही गुठनी मोड़, थाना रोड़ और जगह-जगह बनाए गए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भास्कर की उपासना की। मैरवा में सुबह रिमझिम बारिश के बीच व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना किया। ग्रामीण क्षेत्र में भी छठ महापर्व का उल्लास छाया रहा। सभी जगह अर्...