सीवान, अगस्त 7 -- मैरवा। एक संवाददाता। मैरवा रेलवे स्टेशन पर अवध असाम व लखनऊ बरौनी एक्स के पुनः ठहराव को लेकर बोर्ड के निर्देश पर पत्र जारी हुआ है। स्टॉपेज को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे को चार अगस्त को पत्र जारी किए जाने की बात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के तरफ से गोरखपुर और बनारस मंडल को पत्र भेजकर ठहराव के समय उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड के द्वारा भेजे गए पत्र में कई अन्य स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को लेकर जिक्र किया गया है। आने वाले दिनों में दोनों ट्रेन का ठहराव होने की संभावना है। दोनों ट्रेन पूर्व में कई वर्षों से मैरवा रेलवे स्टेशन पर रुक रही थी। कोरोना के दौरान कई ट्रेन को स्पेशल ट्रेन में बदले जाने पर स्टॉपेज रोक दिया गया था। कुछ माह पूर्व, सीवान की जदयू सांसद विजयलक्ष्मी ने रेल मंत्री को पत्र सौंपा था। ...