सीवान, जून 27 -- मैरवा। गुरूवार को नगर के राजेन्द्र पार्क के समीप एक वाहन को धक्का मारकर भाग रहे ट्रक चालक ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक महिला घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मझौली चौक पर ट्रक चालक की पकड़क कर पिटाई कर दिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश झा के साथ लोगों ने नोंक झोंक भी किया। अनियंत्रित भीड़ ट्रक चालक को पुलिस के हिरासत में लिये जाने का विरोध कर रहे थे। ट्रक चालक छपरा का रहने वाला सोनेलाल यादव बताया जा रहा है। उसके नशे की हालत में होने की बात बताई जा रही है। वह यूपी से ट्रक लेकर आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...