सीवान, अप्रैल 30 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में आरटीपीएस कांउटर पर प्रमाण पत्र लेने को लेकर लोग चक्कर काट रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन पर भी आरटीपीएस केन्द्र शुरू हो गया है। अप्रैल माह में एक से 28 अप्रैल तक कुल 6131 आवेदन मिला है। जिसमें 3062 आवेदको का प्रमाण पत्र निर्गत हो चुका है। 241 प्रमाण पत्र के आवेदन खारिज हो चुके है।अभी तक टाइमलाईन के तहत 2828 प्रमाण पत्र अब तक निर्गत किया जाना बाकी भी है। ऐसे प्रमाण पत्र के लिए आवेदक प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे है।अप्रैल माह में सबसे ज्यादा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है।निवास प्रमाण पत्र के लिए 2207 आवेदन मिला है।जिसमें 1093 प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। 1008 आवेदन अब तक निर्गत नहीं हो पाया है। टाईमलाइन के तहत होने से आवेदक अपनी अवधि के अंदर प्रमाण पत्र लेने के ...