सीवान, नवम्बर 5 -- मैरवा। विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड के सभी बूथ को सीसीटीवी कैमरा से लैश कर दिया है। मतदान के दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता को रोकने के लिए प्रसाशन ने इस बार तकनीकी निगरानी को प्राथमिकता दी है। प्रखंड में 94 बूथ पर बूथ पर दो हाई क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लग रहा है। कुल 188 कैमरा बूथों पर लगाये गये है। सीसीटीवी कैमरा से प्रखंड सहित जिले से मतदान कार्य की निगरानी होगी। सभी बूथों पर लगें सीसीटीवी कैमरे को शुरू किया गया है।।इस संबंध में बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. ताकि मतदान के पहले या मतदान के दिन गतिविधियों की निगरानी होगी।मतदान पूरी तरह निष्पक्ष ,पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...