सीवान, अप्रैल 29 -- मैरवा। एक संवाददाता। नगर पंचायत के द्वारा कुछ दिनों पूर्व लगभग 81 करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया है। जिसमें इस बार नगर में स्वागत गेट के साथ महापुरूषो के प्रतिमा लगाने पर लगभग 55 लाख रूपये खर्च किये जा सकते है। नगर पंचायत में रैन बसेरा बनाने के लिए लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि का आवंटन हुआ है। नगर में वाटर एटीएम लगाने के लिए पांच लाख रूपये खर्च होंगे। नगर पंचायत में पुस्तकालय बनाने पर भी राशि खर्च होगी। नगर पंचायत में रोशनी के लिए सोलर लाईट खरीदने के साथ बिजली बिल से निजात दिलाने का प्रयास भी होगा। नगर पंचायत में मेघावी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु मेघावी छात्र योजना शुरू की जायेगी। इससे छात्रों के उत्साहित करने के साथ उनके आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। नगर में एम्बुलेंस,शव वाहन और डीप फ्रिजर का प्रावधान को लेकर 55 लाख ...