सीवान, जून 12 -- मैरवा। एक संवाददाता। नगर पंचायत के गठन के दो दशक बाद भी ड्रेनेज सिस्टम की हालत खराब है। नगर के कई मुहल्ले बरसात के दौरान जलमग्न रहते है। सभी नाले का निर्माण सुव्यवस्थित नहीं होने से ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है।अब तक मुख्य नाला नहीं बन सका है। पुराने ड्रेनेज सिस्टम के कारण जल जमाव की समस्या बनी हुई है।मुख्य नाला अब तक अधूरा है। मझौली चौक से आगे मुख्य नाला मिट्टी के बने बांध के सहारे बहता है।पक्का मुख्य नाला नहीं बनने से पानी की निकास शहर के बाहर कम हो पाती है। हालाकिं अब सात करोड़ की लागत से बनने वाले नाले से मुख्य नाला से पानी कि निकासी अधिक होने की पूरी संभावना है। नाले का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता है।नगर के कई मुहल्ले में नाले की उचांई कम हो गई है। वहीं सड़क किनारे बने नाले पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या ...