सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के मैरवा नगर नगर पंचायत में 28 जून को होने वाले उप चुनाव से दो दिन पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग के एक फैसले ने चुनाव पर तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका डॉ. आदित्य प्रकाश को गुरुवार को पत्र जारी किया है। पत्र में नगर पंचायत मैरवा की मुख्य पार्षद पद पर होने वाले नगरपालिका उप चुनाव को स्थगित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, इस दिशा में कार्रवाई करते हुए जारी निर्देश से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व मतदाताओं समेत सभी संबंधित लोगों को अवगत कराने को कहा गया है। बहरहाल, मैरवा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव को सीडब्ल्यूजेसी किसमती देवी बनाम ...