सीवान, फरवरी 17 -- मैरवा। प्रेम प्रसंग के दौरान युवती से दुष्कर्म की जांच में लापरवाही के बाद महिला दारोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। थाने में तैनात महिला दारोगा ज्योति पटेल को सस्पेंड किया गया है। वह मैरवा थाने में एएसआई के पद पर नियुक्त थी। चार दिन पूर्व में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कोर्ट में बयान कराने में विलंब करने सहित जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ द्वारा जांच के दौरान आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई हुई है। मैरवा थाने में पदस्थापित दूसरे एएसआई विद्या सिंह को लापरवाही बरतने पर कुछ दिन पूर्व में सस्पेंड कर दिया था। एसपी के इस कड़े एक्शन के बाद पुलिस पदाधिकारी कार्य को लेकर सजग हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...