सीवान, दिसम्बर 2 -- मैरवा, एक संवाददाता। नगर के उप डाकघर में ग्राहकों को लगभग एक माह से जमा निकासी समेत कई परेशानी का सामना करना पड़ रह है। जमा निकासी और खाता खोलने का फार्म नही मिलने से ग्राहक नाराज हो रहे है। लगभग एक माह से जमा और निकासी सहित खाता खोलने के लिए फार्म की किल्लत है। जिसके कारण दूर दराज से आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ग्राहक खाता खुलने के बाद पासबुक को लेकर चक्कर काट रहे है। जानकारी के अनुसार डाकघर में सेविंग खाता खोलने पर ग्राहकों को पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक , मोबाइक बैंकिग और ई बैंकिग जैसे सुविधा मिलती है। खाता खोलने आये ग्राहकों ने बताया की उप डाकघर में खाता खोलने आने के बाद यहां अधिकांश सुविधा नही मिल रही है। यहां के कर्मचारी से लेकर डाकपाल पर उदासीन रवैया अपनाने की बात भी कहा। खाताधारकों...