सीवान, सितम्बर 3 -- मैरवा। मैरवा को अनुमंडल बनाने और पावर ग्रिड बनाने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के सामने नौ सितंबर को एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम रखा गया है। समाजसेवी राघवेंद्र खरवार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रखंड परिसर में आयोजित होगा। दो सूत्री मांगों को लेकर राघवेंद्र कुमार खरवार ने डीएम और अंचल कार्यालय को पत्र भेजा है। राघवेंद्र खरवार ने कहा है कि मैरवा में पावर ग्रिड लगाने के घोषणा के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही हैं। अंचल कार्यालय के द्वारा अब तक भूमि उपलब्ध नही कराया जा सका है।पावर ग्रिड लगाने के लिए प्रखंड परिसर में बड़ा बड़ा बैनर भी लगाया गया है।लेकिन धरातल पर कुछ नही दिख रहा है। दूसरी ओर लगातार मांग के कई दशक बाद भी मैरवा को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिल सका है। मैरवा अनुमंडल का अहर्ता भी रखता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...