सीवान, मार्च 8 -- मैरवा, एक संवाददाता। हरिराम कालेज में गुरूवार की शाम को शिक्षक और प्राचार्य में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान शिक्षक और प्राचार्य आपस में बकझक करते हुए भवन से निकलकर परिसर में पहुंच गये। इससे गैर शिक्षकेतर कर्मी और आसपास के लोग भी बीच बचाव में आ गये। सूचना पर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। शिक्षक डा. नरेश कमार ने प्राचार्य रामानंद पर चार लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। घटना के बाद शुक्रवार को कालेज के कई शिक्षक के विवि में शिकायत के लिए चले जाने की बात बताई जा रही है। इस दौरान शुक्रवार को कालेज का गेट बंद रहा। शुक्रवार को कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष के लिए फार्म भरने आये कई छात्र छात्रा निराश लौट गये। बिना किसी सूचना के कालेज बंद रहने से छात्रों मे...