सीवान, अप्रैल 12 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में जमीन संबंधी विवाद में अधेड़ की ईट से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक साठ वर्षीय भगवान शर्मा है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर उसकी भतीजी और भाई के द्वारा ईंट से हमला किये जाने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस गांव में पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद हमला करने वाले परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार, सुबह में जमीन को लेकर भगवान शर्मा और उसके भाई सुभाष शर्मा के बीच विवाद हुआ। बाद में दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इसी दौरान सुभाष शर्मा की बेटी ने ईट से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सक के पास ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। भगवान शर्मा के घर में ...