सीवान, नवम्बर 24 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के 38 वर्षीय युवक जयनारायण गुप्ता की वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना जीरादेई रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां अचानक ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचे राजद नेता श्रीकांत यादव ने मृतक की पहचान की और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि जयनारायण दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते थे और प्राइवेट नौकरी कर बच्चों का भरण-पोषण करते थे। चार दिसंबर को भगिना की शादी में शामिल होने के लिए वे रविवार को गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी जिंदगी की डोर टूट गई। शादी की खुशियों में शामिल होने की तैयार...