सीवान, मई 3 -- मैरवा, एक संवाददाता। अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को कबीरपुर,सेमरा,बड़कमंझा,मुड़ियारी में शिविर का आयोजन किया है। कबीरपुर में पगडंडी होने को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताया। अब तक पक्की सड़क नहीं होने से आम लोगों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया। ग्रामीण प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी व्यक्त करने के साथ सड़क को लेकर नाराजगी जताया। सरकार आपके द्वार हर टोला-हर घर हर सेवा के तहत चार ग्राम पंचायतों के चार महादलित टोलो में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैंप पूर्व में प्राप्त आवेदन का निष्पादन कर लाभुकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं का का लाभ आवेदकों को प्रतिनियुक्त संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा...