सीवान, जुलाई 5 -- मैरवा, एक संवाददाता। मैरवा के बड़गावं स्कूल से लौटने के क्रम में गायब स्कूली छात्रा खुशी कुमारी का शव यूपी के सोहनपुर में मिला है। किशोरी की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। यूपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की शाम को शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा। पुलिस भी बड़गांव में उसके बुआ के घर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। खुशी कुमारी के माता - पिता का निधन पहले ही हो चुका है। उसका घर उपाध्याछापर में है। बड़गांव में वह अपने बुआ के यहां रहती थी। तेरह वर्षीया खुशी के बुधवार को स्कूल से घर नहीं लौटने के बाद गुरूवार को परिजनों ने मैरवा थाने में आवेदन दिया था। बुधवार को खुशी कुमारी स्कूल में बैग रखकर स्कूल से निकल गई थी। गुरूवार की देर शाम पांच बजे सोहनपुर के समीप शव मिलने के बा...