सीवान, नवम्बर 25 -- मैरवा। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर अंडर बिहार की 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम में मैरवा की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है ।चयनित खिलाड़ी बिहार टीम के साथ अनंतपुर के लिए रवाना हो गई है ।रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बिहार से कुल 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें अंतिम रूप से 20 खिलाड़ियों का चयन चयन समिति द्वारा किया गया। खेल कौशल एवं बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नेतृत्व क्षमता को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी अंशु कुमारी को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है ।चयनित सभी खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डा आर एन ओझा ,आई एम ए स...