सीवान, नवम्बर 23 -- मैरवा। नगर के सकरा मुहल्ले की आदिती कुमारी का चयन राष्ट्रीय जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है। राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप 26 नवंबर से आंध्रप्रदेश में शुरू हो रहा है।आदिति मिडफील्डर की भूमिका निभाएगी। आदिति ने यह उपलब्धि संसाधनों की कमी के बीच अपनी लगन व नियमित अभ्यास से हासिल किया है। दो वर्ष पूर्व मैरवा हरिराम हाई स्कूल के खेलो इंडिया स्माल सेंटर से खेलना शुरू किया था। मात्र दो सालों में कड़ी मेहनत के बदौलत स्कूली नेशनल मैच खेलने के बाद बिहार टीम में अपना दबदबा कायम किया है। आदिति के मार्गदर्शक मैरवा के राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सह खेलो इंडिया स्मार्ट सेंटर के कोच बेबी कुमारी ने बताया कि आदिति काफी अनुशासित एवं मेहनती खिलाड़ी रही है।यह एक दिन जरूर नीली जर्सी में देश के लिए खेलेगी। कहा कि आ...