घाटशिला, दिसम्बर 14 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत भालूकखुलिया गांव में मैया सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से अवैध वसूली का आरोप सामने आ रहा है। महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार भालूकखुलिया गांव में मैया सम्मान योजना के फॉर्म के नाम पर महिलाओं से 100 रुपए की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस घटना से गांव की महिलाएं और ग्रामीण काफी आक्रोश हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करण चंद्र सोरेन द्वारा पंचायत से मैया सम्मान योजना के फॉर्म और सत्यापित फॉर्म लाकर गांव-गांव घूमकर महिलाओं से 100 रुपए की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह राशि ऑनलाइन आवेदन कराने के नाम पर ली जा रही है। करण सोरेन ने बताया की पाथरा पंचायत सचिव बबलू सोरेन ने उनको गौरीसोल और भालूकखुलिया गांव का 100 फॉर्म बांटने के लिए दिए थे। ...