बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने नवरात्रि के पहले दिन मैया शैलपुत्री की पूजा की। मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं। प्रथम नवरात्रि में खुर्जा के नव दुर्गा शक्ति मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में मैया शैलपुत्री की पूजा के लिए भक्तों की कतारें लग गई। लोगों ने घरों में पूजा शुरू करते हुए व्रत रखा। इसके क्रमबद्ध नवरात्रि शुरू होने से पूर्व रविवार की देर रात से भक्तों ने खुर्जा के नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर पहुंचकर जोत ली। सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु माता रानी शैलपुत्री स्वरूप के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंचने लगे। नव दुर्गा शक्ति मंदिर कमेटी ने उचित व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के लिए कतार लगवाते हुए मैया के शैलपुत्री के स्वरूप के दर्शन कराए। मातारानी को सफेद रंग की पोषाक धारण कराई गई। गाय के घी का भोग लगाया गया।...