भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज चार की खबर मैया बहाना मान योजना हर घर कांग्रेस पार्टी के गुलदस्ता अभियान का समीक्षा एआईसीसी द्वारा नियुक्त भभुआ विधानसभा के ऑक्ज़र्वर ने किया समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में आयोजित किया गया विशेष बैठक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन भभुआ में एआईसीसी द्वारा नियुक्त भभुआ विधानसभा के ऑक्ज़र्वर आकाश मिश्रा कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो मैया बहाना मान योजना हर घर कांग्रेस पार्टी के गुलदस्ता अभियान का समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर इसे और बेहतर करने का संकल्प दिलाया। साथ ही भभुआ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के सभी सम्भावित प्रत्याशी गणों से एक एक कर मुलाकात किया। इस कार्य कर्म की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राध...