गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। सूबे के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल शक्तिपीठ मां थावे भवानी की आस्था और गोपालगंज की सांस्कृतिक विरासत अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। मैया थावे वाली की पौराणिक कथा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण को लेकर बिहार सरकार से आधिकारिक अनुमति मिल गई है। यह स्वीकृति फिल्म निगम के माध्यम से सब्सिडी योजना के तहत प्रदान की गई है। बताया गया है कि प्रबुद्ध इंटरटेनमेंट द्वारा राज्य सरकार को सबसे पहले सब्सिडी के लिए आवेदन भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना की निर्माता सुधा रानी वर्मा ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य थावे मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। फिल्म की शूटिंग थावे, जलालपुर, घोड़ा घाट, नकटो भवानी समेत जिले के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर की जाएगी। क...