कन्नौज, जनवरी 23 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय में मैपिंग को लेकर गुरुवार को हुए हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने नगर पंचायत पहुंचकर मैपिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मौके पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली और मैपिंग कराने आए मतदाताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि मतदाताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और मैपिंग से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही दुरुस्त की जाएं। चेतावनी दी कि भविष्य में यदि अव्यवस्था सामने आई तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ...