सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- लोटन। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी समस्याओं को लेकर एसडीएम नौगढ़ को प्रार्थनापत्र देकर ग्राम पंचायत अमहट प्रधान मंजू व भरमी के प्रधान सबनम खातून की ओर से अवगत कराया गया कि राजस्व ग्राम बैरवास व अहिरावल का वर्तमान बूथ संख्या 188 व 189पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरावल है, जो कि पूर्व का बूथ संख्या 122 का सपही में था। अब एसआईआर फार्म ऑनलाइन बीएलओ के द्वारा करने पर भाग संख्या 122 डालने पर एकडेंगवा दिखा रहा है। ग्रामीणों ने भी उच्च अधिकारियों से सही कराने की मांग की है। एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य ने कहा कि मैपिंग के लिए डाटा चुनाव आयोग को भेज दिया गया है, जल्द ही सही हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...