फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- टूंडला के एलएस रिसोर्ट में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण करते हुए मैपिंग शून्य पाए जाने पर 22 बीएलओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कोई भी बीएलओ एसआईआर सर्वे से संबंधित पूछ गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सके। डीएम रमेश रंजन शुक्रवार दोपहर सीडीओ शत्रोहन वैश्य के साथ प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचे। 22 बीएलओ ऐसे मिले जिनकी मैपिंग शून्य पाई गई। डीएम ने संबंधितों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीएलओ नेहा शंखवार, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र पाल, पूजा, रानी शर्मा, नवनीत बघेल और सौभाग्य जैन से एसआईआर की प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे, लेकिन कोई भी बीएलओ संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जिस पर उन्होंने नाराजगी व...