एटा, जनवरी 16 -- तहसील अलीगंज सभागार में मतदाता सूची सुधार को विशेष मैपिंग प्रशिक्षण में एसडीएग जगमोहन गुप्ता ने बीएलओ को निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना रहा। एसडीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही मैपिंग का कार्य पूर्ण करें। ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। मैपिंग से छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एसडीएम ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए मतदाता सूची का सही होना अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र में जाकर घर-घर सत्यापन करें। सभी जानकारियों को समयबद्ध रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार जैथरा सतीश कुमार ने बीएलओ से कहा कि निर्वाचन का...