कानपुर, सितम्बर 11 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिव्यांग पेंशनर्स की एनपीसीआई मैपिंग की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जाहिर कर चेतावनी दी। सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा अब आधार आधारित प्रणाली से दिव्यांग पेंशन का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के एनपीसीआई-मैप बैंक खातों में किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही पेंशन का भुगतान जुलाई 2025 में किया गया था। उस समय 1414 दिव्यांग पेंशनर्स ऐसे थे, जिनके बैंक खाते एनपीसीआई से मैप न होने के कारण वे पेंशन से वंचित रह गए। स्थिति को सुधारने के लिए नियमित पत्राचार और मुख्य विकास अधिकारी स्तर से कई बैठकों का आयोजन कर बैंकों को स्पष...