देवरिया, जनवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में चले मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य समाप्त होने के साथ ही अनंन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। वहीं सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1 लाख 26 हजार 894 मतदाताओं ने मैपिंग नहीं कराई है। जिन्हें आयोग के निर्देश पर नोटिस भेजी जाएगी और उसकी सुनवाई होगी। निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के अनंन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद कुल 1 लाख 26 हजार 894 मतदाताओं ने मैपिंग नहीं कराया है। जिनकी विधानसभावार संख्या इस प्रकार है। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 हजार 971, सदर में 22 हजार 738, पथरदेवा में 15 हजार 740, रामपुर कारखाना में 17 हजार 990, भाटपाररानी में 10 हजार ...