सराईकेला, जनवरी 10 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड सभागार में मैपिंग को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक हुई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ सुषमा सोरेन ने कहा कि मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की धुंधली, आयामहीन एवं अमानवीय (स्पष्ट पहचान न देने वाली) तस्वीरों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। इसलिए 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 01 से 63 तक के सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक को मतदाता सूची से मतदाताओं की धुंधली, आयामहीन तस्वीर एवं अस्पष्ट प्रविष्टियों को एक सप्ताह के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया है। बैठक में सीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं उनका तत्काल सत्यापन कर नई, स्पष्ट और मानक अनुरूप तस्वीरें अपलोड की जाएं। मैपिंग कार्य को भी प्राथ...