गिरडीह, जनवरी 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मैपिंग कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों पर विशेष फोकस किया, जिसका मैपिंग का कार्य कम है। जिसमें 18-पूर्वी वन प्रमंडल कार्यालय मोहनपुर, 21- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पूर्वी भाग), 27 एच ई हाई स्कूल रोड गिरिडीह (पश्चिम भाग), 16 हनी होली ट्रिनिटी स्कूल मोहनपुर (पश्चिम भाग), 22 पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गिरिडीह शामिल हैं। मैपिंग कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते उन्होंने सभी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया। कहा कि मैपिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को...