पाकुड़, नवम्बर 16 -- हिरणपुर। झारखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और विशेषकर 2003 से 2025 तक की वोटर लिस्ट मैपिंग की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप, अंचल अधिकारी मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान जिन बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक वोटर लिस्ट मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया है। वैसे बीएलओ को मैडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशासन ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। साथ ही चौकीदार, बीएलओ पर्यवेक्षक, और तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाले ऑपरेटर राहुल कुमार दत्ता को भी उनक...