गिरडीह, नवम्बर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यों की प्रगति पर सदर प्रखंड कार्यालय में उपनिर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो और सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने शनिवार को बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान वैसे बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की गई, जिनकी मैपिंग कार्य प्रगति 60 प्रतिशत से कम है। मैपिंग कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते सभी को निर्देशित किया गया कि मैपिंग कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरती जाये। उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं सुनियोजित तरीके से मैपिंग कार्य करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य एक अत्...