हाथरस, दिसम्बर 18 -- वर्तमान में संचालित निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने तैनात स्टेटिक के साथ बैठक कर मैपिंग कार्य को ससमय शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक एवं त्रुटिरहित रूप में तैयार करना है। उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे निर्धारित बूथों का भ्रमण कर संबंधित बीएलओ से संवाद स्थापित करते हुए बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या, वितरित किए गए फॉर्म, प्राप्त फॉर्म, मैपिंग किए गए फॉर्म तथा अवशेष मैपिंग फॉर्म की जानकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा क...