गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारी के निमित्त गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उसमें वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची का वर्तमान मतदाता सूची के साथ मैपिंग कार्य विधानसभा वार निर्वाचन क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने मैपिंग कार्य अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। उक्त संदर्भ में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज-2 के लिए जारी निर्देश के आलोक में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तक किए गए कार्यों के अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराया। एसआईआर के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर...