नई दिल्ली, जुलाई 25 -- इकोनॉमी के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। दरअसल, ग्लोबल डिमांड और मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी से भारत के प्राइवेट सेक्टर का परफॉर्मेंस जुलाई में मजबूत रहा। जानकारी के मुताबिक एचएसबीसी फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बढ़कर 59.2 हो गया, जो लगभग साढ़े 17 में इसका उच्चतम स्तर है। वहीं, कंपोजिट पीएमआई 60.7 पर पहुंच गया, जो एक साल से भी ज्यादा समय में सबसे तेज उछाल है। यह भारी डिमांड, तकनीकी निवेश और विस्तारित क्षमताओं के कारण है।रोजगार के मोर्चे पर उछाल रोजगार के मोर्चे पर विशेष रूप से सर्विस सेक्टर में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है। यह दिखाता है कि भारत के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस, दोनों क्षेत्रों के विस्तार के साथ-साथ रोजगार सृजन भी बढ़ रहा है। भारतीय कंपनियां अगले 12 महीनों में उत्पादन वृद्...