अल्मोड़ा, मई 6 -- ब्लॉक के ग्राम सभा मैनोली के ग्रामीणों ने पानी को लेकर गांव के जन मिलन केंद्र में मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया था। पहले दिन क्रमिक अनशन में शंभू दत्त उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, नवीन मैनाली, नवीन उपाध्याय बैठे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति नहीं नहीं होगी क्रमिक अनशन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में तीन साल पहले पाइप लाइन बिछ गई है। विभाग की ओर से बनाई गई टंकी में पानी भी आ रहा है। बावजूद इसके विभाग डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को हर घर नल हर घर जल से नहीं जोड़ रहा है। विभाग की लापरवाही से ग्रामीण पानी से वंचित हैं। छह ...