अमरोहा, दिसम्बर 5 -- शराब के नशे में धुत युवक ने बुधवार रात डायल 112 पर कॉल कर पत्नी की हत्या करने की सूचना दे दी। हत्या से जुड़ा इवेंट मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने तुंरत कोतवाल सुनील कुमार को लाइन पर ले लिया। एसपी खुद मौके पर पहुंचने के लिए तैयार हो गए लेकिन इससे पहले पुलिस ने जब गांव पहुंचकर छानबीन की तो सूचना झूठी निकली। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया है। मामला बुधवार रात करीब 12:30 बजे का है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर से डायल 112 को कॉल की गई। युवक ने सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। अगले ही मिनट कंट्रोल रूम से इवेंट मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने कोतवाल सुनील कुमार को लाइन पर ले लिया। ख...