सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने शहर के एक निजी अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार सिंह से मोबाइल फोन पर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आंदर थाना क्षेत्र के मदेशीलापुर निवासी अमरनाथ यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव है। पुलिस ने युवक के पास से रंगदारी की मांग करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार साइबर थाना कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 22 अप्रैल के दोपहर करीब 2.48 बजे शहर के रामनगर आंदर ढ़ाला स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के मैनेजर चंदन कुमार सिंह के मोबाईल पर कॉल आया। दूसरे छोर पर बात कर रहे युवक ने मैनेजर से 25 लाख ...